पहली पाली में गणित और जनरल नॉलेज रहे चुनौतीपूर्ण, हिंदी-अंग्रेज़ी ने दी राहत…
देखें परीक्षा का पेपर
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
UPSSSC PET Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) 2025 आज से पूरे प्रदेश में शुरू हो गई है। यह परीक्षा 6 और 7 सितम्बर को 48 जिलों में आयोजित की जा रही है। गाजियाबाद जिले में कुल 51 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां लगभग 1 लाख 896 परीक्षार्थी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। परीक्षा दो पाली में हो रही है, पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक। जिला प्रशासन ने शांतिपूर्ण और नकलरहित परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं।
परीक्षा व्यवस्था और सुरक्षा
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए 5 जोनल मजिस्ट्रेट, 51 सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र प्रशासकों की तैनाती की गई है। हर परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा बल मौजूद हैं और सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी की जा रही है। ये सभी उपाय परीक्षा को निष्पक्ष और व्यवस्थित बनाने के लिए किए गए हैं।
परीक्षार्थियों ने साझा किया अनुभव
UPSSSC PET 2025 की पहली पाली शनिवार को पूरी हुई। परीक्षार्थियों ने परीक्षा के अनुभव साझा किए। अलीगढ़ से आए आदेश कुमार ने बताया कि तैयारी ठीक थी लेकिन डेटा इंटरप्रिटेशन (DI) और जनरल स्टडीज (GS) सेक्शन थोड़ा कठिन लगा। वहीं, अलीगढ़ के मुजाहिद ने कहा कि कुल मिलाकर पेपर संतुलित था, गणित में चार्ट वाला सवाल थोड़ा पेचीदा था। अजय शुक्ला ने भी गणित के चार्ट वाले सवाल को चुनौतीपूर्ण बताया, जबकि GS आसान रहा। उन्होंने बताया कि पिछले तीन महीने से तैयारी कर रहे थे। वहीं राघव सिंह ने कहा कि पेपर उम्मीद के अनुसार रहा। जनरल नॉलेज और DI के ग्राफ वाले सवाल चुनौतीपूर्ण थे, लेकिन हिंदी और अंग्रेजी आसान रहीं। वे पिछले दो साल से परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, क्योंकि 2024 में परीक्षा नहीं हो पाई थी।

छात्रों की तैयारी और प्रतिक्रिया
छात्रों की प्रतिक्रियाओं से पता चला कि अधिकांश ने पिछले महीनों की मेहनत के अनुसार परीक्षा दी। कुछ सेक्शन चुनौतीपूर्ण लगे, लेकिन कुल मिलाकर परीक्षा संतुलित और व्यवस्थित रही। प्रशासन और आयोग की तरफ से परीक्षा पर कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था ने छात्रों और अभिभावकों का विश्वास बढ़ाया।