UPTET Exam 2026: तीन साल बाद घोषित हुई UPTET परीक्षा की तारीख,
जानें पूरा पैटर्न और जरूरी जानकारी
29 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
UPTET 2026 Exam Date Announced: तीन साल के लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के चेहरे पर एक बार फिर मुस्कान लौट आई है। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने (UPTET) परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य में यह परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। पिछली बार यह परीक्षा 23 जनवरी 2023 को हुई थी, उसके बाद से ही न तो नई शिक्षक भर्ती का ऐलान हुआ और न ही टीईटी को लेकर कोई जानकारी सामने आई। ऐसे में आयोग द्वारा घोषित यह तिथि युवाओं के लिए बड़ी राहत और उम्मीद की किरण बनकर आई है।
प्राथमिक और उच्च प्राथमिक शिक्षक बनने की अनिवार्य परीक्षा
यूपीटीईटी परीक्षा उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने की पहली और सबसे जरूरी शर्त मानी जाती है। यह परीक्षा दो स्तरों पर आयोजित होती है प्राथमिक (कक्षा 1 से 5) और उच्च प्राथमिक (कक्षा 6 से 8)। दोनों में से किसी भी स्तर पर शिक्षक बनने के लिए उम्मीदवार को संबंधित परीक्षा पास करनी अनिवार्य होती है। बिना इसे पास किए उम्मीदवार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकते।
परीक्षा पैटर्न और महत्वपूर्ण जानकारियां
यूपीटीईटी परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) की होती है, जिसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती। दोनों पेपर के लिए परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट निर्धारित की गई है।
योग्यता अंक इस प्रकार हैं
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 60% यानी 90 अंक आवश्यक हैं। जबकि ओबीसी, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 55% यानी 82.5 अंक जरूरी हैं।
प्रमाणपत्र रहेगा आजीवन मान्य
एक बार यूपीटीईटी परीक्षा पास कर लेने के बाद इसका प्रमाणपत्र अब जीवनभर के लिए वैध माना जाएगा। इसका मतलब है कि पास करने वाले अभ्यर्थी को भविष्य में दोबारा यह परीक्षा देने की जरूरत नहीं होगी, और वे जब भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेना चाहें, इस प्रमाणपत्र के आधार पर पात्र माने जाएंगे।