3 महीने, 8 इस्तीफे और ट्रंप सरकार पर उठे सवाल…
आखिर क्या चल रहा है अमेरिकी सेना में
8 days ago Written By: Ashwani Tiwari
US News: अमेरिका में सैन्य संकट लगातार गहराता जा रहा है। वेनेजुएला में चल रहे ऑपरेशन के बीच दक्षिणी कमान के प्रमुख नौसेना एडमिरल एल्विन होल्सी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होल्सी का कार्यकाल वर्ष 2027 तक तय था, लेकिन रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के साथ बढ़ते तनाव के कारण उन्होंने अचानक पद छोड़ने का निर्णय लिया। होल्सी को वेनेजुएला बॉर्डर पर अमेरिकी जहाजों की निगरानी का जिम्मा सौंपा गया था। रिपोर्ट के अनुसार, वे वेनेजुएला पर सीधा हमला नहीं करना चाहते थे, जबकि सरकार यहां एक बड़े सैन्य अभियान की तैयारी में है।
तीन महीने में आठ टॉप कमांडर ने छोड़ा पद डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा सत्ता में आने के बाद से अमेरिकी सेना में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। पिछले तीन महीनों में आठ शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इनमें जॉइंट चीफ जनरल चार्ल्स “सीक्यू” ब्राउन जूनियर, एनएसए जनरल टीम हॉग, नौसेना संचालन प्रमुख एडमिरल लिसा फ्रैंचेटी, तटरक्षक कमांडेंट एडमिरल लिंडा फगन, और रक्षा नवाचार इकाई प्रमुख डग बेक जैसे बड़े नाम शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि लगभग सभी ने अपने पद सरकार से टकराव या नीति असहमति के चलते छोड़े हैं।
ट्रंप और रक्षा मंत्री के बयान से भड़के अधिकारी हाल ही में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ ने सेना के एक कार्यक्रम में बयान दिया था जो जंग के लिए तैयार नहीं हैं, वे सेना छोड़ दें। इस बयान ने सैन्य अधिकारियों में नाराज़गी फैला दी। रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ अधिकारियों ने तो खुद इस्तीफा दिया, जबकि कई पर ट्रंप के पुराने भरोसेमंद लोगों को लाने के लिए दबाव बनाया गया।
अमेरिकी सेना में अनुभव की भारी कमी एक्सियोस की रिपोर्ट के मुताबिक, लगातार हो रहे इस्तीफों से अमेरिकी सेना में अनुभव की गंभीर कमी देखने को मिल रही है। जो नए अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, उनके पास युद्ध और रणनीतिक निर्णयों का अनुभव बहुत सीमित है। विश्लेषकों का मानना है कि यह स्थिति अमेरिका जैसे सुपरपावर देश के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नए अधिकारियों की नियुक्ति से सेना में सरकार का दखल और बढ़ेगा, जिससे भविष्य में मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) अभियान को भी झटका लग सकता है।