अब भूख नहीं करेगी परेशान, यूपी के 17 शहरों में खुलेगी अन्नपूर्णा कैंटीन,
थाली की कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गरीब और जरूरतमंदों को सस्ता व पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना को नई गति देने का फैसला किया है। नगर विकास विभाग के तहत राज्य के 17 प्रमुख नगर निगम क्षेत्रों में इस योजना को लागू किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य शहरी गरीबों का आर्थिक बोझ कम करना और उन्हें पौष्टिक व हाइजीनिक खाना उपलब्ध कराना है। सरकार ने इस साल शहरी क्षेत्रों में 2.30 करोड़ लोगों को भोजन उपलब्ध कराने का लक्ष्य तय किया है।
22.50 रुपये में थाली, 17 शहरों में कैंटीन योजना के तहत शहरी गरीबों को सिर्फ 22.50 रुपये में पूरी थाली मिलेगी। इस थाली में दाल, चावल, सब्जी, रोटी और सलाद जैसी पौष्टिक चीजें शामिल होंगी। पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, आगरा और प्रयागराज जैसे बड़े शहरों में प्रत्येक स्थान पर 5-5 कैंटीन स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा अलीगढ़, बरेली, फिरोजाबाद, गोरखपुर, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, शाहजहांपुर, मथुरा और अयोध्या में भी कैंटीनें शुरू की जाएंगी। हर कैंटीन में प्रतिदिन कम से कम 1000 थालियां तैयार की जाएंगी।
सरकार और नगर निगम मिलकर उठाएंगे खर्च नगर विकास विभाग के अधिकारियों के अनुसार, योजना का आधा खर्च सरकार और आधा नगर निगम उठाएंगे। इससे न केवल गरीबों को सस्ता भोजन मिलेगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार भी बढ़ेगा। महिलाओं और स्वयं सहायता समूहों को भी इस योजना में शामिल किया जाएगा।
प्रवासी मजदूरों और यात्रियों को राहत कैंटीनों को रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और व्यस्त बाजारों के पास खोला जाएगा, ताकि प्रवासी मजदूर और दैनिक यात्री आसानी से लाभ उठा सकें। अधिकारियों का कहना है कि पहले भी इस तरह की योजनाओं से लाखों लोग लाभान्वित हुए हैं और अब इसका दायरा बढ़ने से शहरी गरीबों पर सीधा असर पड़ेगा।
लोगों ने जताई खुशी स्थानीय लोगों ने सरकार के इस कदम का स्वागत किया है। लखनऊ के एक निवासी ने कहा कि महंगाई के इस दौर में सिर्फ 22.50 रुपये में पौष्टिक भोजन मिलना बड़ी राहत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि योजना को जल्द से जल्द शुरू किया जाए और गुणवत्ता पर कोई समझौता न हो।