यूपी में बारिश का होगा nonstop सफर… दिन-रात बरसेंगे बादल, IMD ने जारी किया अलर्ट
IMD ने जारी किया अलर्ट
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने गुरुवार को चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 22 अगस्त को प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। इस दौरान गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। आईएमडी ने पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पूर्वी यूपी में ज्यादा असर
मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी यूपी के ज्यादातर जिलों में आज आसमानी आफत कहर बनकर टूट सकती है। आगरा, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बरेली और बिजनौर जैसे जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। यहां बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश
इसके अलावा प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खीरी और शाहजहांपुर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं बाकी जिलों में भी बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है।
लखनऊ और नोएडा का मौसम
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को काले बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है। शनिवार से बादलों की आवाजाही और बढ़ जाएगी। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में भी आंशिक बादल छाए रहेंगे और मौसम सुहावना रहेगा। अनुमान है कि बारिश के बाद तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी।
अगले चार दिन तक बारिश के आसार
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूपी में पुरवा और पछुआ हवाओं की टकराहट से बादल तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार से यह असर और ज्यादा दिखाई देगा और अगले चार दिनों तक रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि आने वाले 3 से 4 दिनों में अधिकतम तापमान 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान में भी मामूली कमी आएगी।