यूपी में स्पा, गेस्ट हाउस और पार्लर बन रहे देह व्यापार का अड्डा,
लखनऊ-वाराणसी में बड़ा नेटवर्क बेनकाब
6 days ago Written By: संदीप शुक्ला
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में बीते कुछ वर्षों से देह व्यापार का गोरखधंधा तेजी से फैलता जा रहा है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, दर्जनों स्पा सेंटर, गेस्ट हाउस और ब्यूटी पार्लरों में अनैतिक गतिविधियों का खुलासा कर चुकी है, लेकिन इस अवैध धंधे की जड़ें इतनी गहरी हैं कि इसे खत्म करना मुश्किल साबित हो रहा है। हाल ही में वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने एक महिला नेत्री के फ्लैट पर छापेमारी की, जहां स्पा की आड़ में लंबे समय से जिस्मफरोशी चलाई जा रही थी। पुलिस को मौके से नौ लड़कियां और 13 लोग मिले, जिससे पूरे नेटवर्क की गंभीरता फिर सामने आ गई।
स्पा और गेस्ट हाउस बन रहे देह व्यापार का गढ़ पिछले कुछ वर्षों में लखनऊ, वाराणसी सहित यूपी के कई जिलों में पुलिस सैकड़ों रैकेट पकड़ चुकी है। लेकिन ये धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा। गेस्ट हाउस, स्पा सेंटर और पार्लर इस समय सबसे बड़े ठिकाने बन चुके हैं, जहां भोली-भाली लड़कियों की इज्जत का सौदा किया जाता है। दलाल इन लड़कियों को डरा-धमकाकर या लालच देकर इस चक्रव्यूह में फंसा देते हैं।
पुराने मामलों से मिलता है नेटवर्क का बड़ा सुराग 12 जून 2014 को लखनऊ के विपुल खंड स्थित एस्कार्ट गेस्ट हाउस में हुए छापे में बड़ा देह व्यापार पकड़ा गया था। 1 जून 2021 को चिनहट में लग्ज़री इन होटल से पुलिस ने विदेशी युवतियों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि रैकेट इंटरनेशनल स्तर पर ऑनलाइन चलाया जा रहा था। इसके अलावा राजधानी लखनऊ में कई हाई-प्रोफाइल रैकेट हॉस्टल, पार्लर और रेंटेड फ्लैट की आड़ में पकड़े जा चुके हैं।
दलालों का बड़ा नेटवर्क, पुलिस के लिए चुनौती पुलिस की कार्रवाई के बावजूद यह धंधा कम नहीं हो रहा, क्योंकि दलालों की पहुंच बेहद ऊंची बताई जाती है। वे अलग-अलग इलाकों में अवैध स्पा सेंटर खोल लेते हैं, जहां लड़कियों को कॉलेज स्टूडेंट बताकर ऊंची कीमत पर सर्विस कराई जाती है। सूत्र बताते हैं कि लखनऊ के विभूतिखंड जैसे पॉश इलाकों में लगभग दो दर्जन से अधिक अवैध स्पा सेंटर चल रहे हैं। यहां लड़कियों की ऑन-डिमांड बुकिंग तक की जाती है, क्लब और पार्टी के नाम पर भी सौदा तय होता है।
ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरह से चल रहा कारोबार दलाल लड़कियों को स्कूल और कॉलेज की बताकर ग्राहकों को फंसाते हैं। ग्राहक को पहले चेहरा दिखाया जाता है, फिर रेट तय होता है। देर रात की बुकिंग पर अतिरिक्त पैसा लिया जाता है। यह पूरा सिस्टम इतने व्यवस्थित तरीके से चलता है कि नए लोग आसानी से जाल में फंस जाते हैं।
पुलिस की कोशिशें जारी, लेकिन नेटवर्क अभी भी मजबूत वाराणसी और लखनऊ पुलिस लगातार इस काले धंधे का भंडाफोड़ कर रही है। कई बार बड़ी कार्रवाई भी हुई है, लेकिन इस अपराध की जड़ें अभी भी मजबूत हैं। पुलिस कोशिश में है कि इस गोरखधंधे को पूरी तरह रोका जाए, लेकिन दलालों के नेटवर्क और उनकी दंबगई के कारण यह लड़ाई अभी भी कठिन बनी हुई है।