पत्नी ने दी जान से मारने की धमकी,
तो पति ने खुद करवा दी उसकी प्रेमी से शादी, जानें पूरा मामला
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक अजीबो-गरीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी ही पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी। वजह पत्नी ने पति को जान से मारने की धमकी दी थी। कई बार समझाने के बावजूद जब पत्नी नहीं मानी, तो पति ने खुद कोर्ट में उसकी प्रेमी से शादी करवा दी और पांच साल पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया। खास बात यह है कि दोनों का एक चार साल का बेटा भी है, जो अब पिता के पास रहेगा।
“हम दिल दे चुके सनम” जैसी सच्ची कहानी
यह पूरा मामला शाहगंज तहसील के ताखा पश्चिम गांव का है। यहां रहने वाले ज्ञानचंद की शादी जून 2021 में रवीना नाम की लड़की से बड़े धूमधाम से हुई थी। दोनों का वैवाहिक जीवन शुरू में काफी खुशहाल था और उन्हें एक प्यारा बेटा भी हुआ। लेकिन वक्त के साथ रिश्ते में दरार आने लगी। साल 2024 में रवीना का अपने मायके के ही रहने वाले प्रदीप कुमार गौतम नाम के युवक से प्रेम संबंध शुरू हो गया। दोनों के बीच लगातार फोन पर बातें होने लगीं और धीरे-धीरे रवीना ने अपने पति से दूरी बना ली।
पति को लगी जान की आशंका
जब ज्ञानचंद को पत्नी के अफेयर की जानकारी हुई, तो उसने कई बार रवीना को समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई ध्यान नहीं दिया। उल्टा वह अपने मायके जाने लगी और वहीं अपने प्रेमी से मिलने लगी। एक दिन पति ने पत्नी के मोबाइल में प्रेमी के साथ आपत्तिजनक फोटो देख लिए। जब उसने सवाल किए, तो रवीना भड़क उठी और यहां तक कह दिया कि अगर ज्यादा दखल दिया तो उसे मरवा देगी। इसके बाद ज्ञानचंद को अपनी जान का खतरा महसूस होने लगा।
कोर्ट में करवाई प्रेमी से शादी
पति ने जब देखा कि बात अब रिश्ते से आगे बढ़ चुकी है और उसकी सुरक्षा भी खतरे में है, तो उसने एक बड़ा फैसला लिया। ज्ञानचंद ने खुद तहसील शाहगंज के एसडीएम कोर्ट में जाकर अपनी पत्नी रवीना की शादी उसके प्रेमी प्रदीप कुमार गौतम से विधिवत करवा दी। इसके साथ ही उसने पांच साल पुराने विवाह संबंध को खत्म कर दिया। कोर्ट में यह मामला देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए।
बच्चा रहेगा पिता के पास
ज्ञानचंद ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसने कई बार पत्नी को समझाया, लेकिन वह नहीं मानी। उसने कहा, “मैंने उसके फोन में ऐसी तस्वीरें देखीं जो बर्दाश्त के बाहर थीं। उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी, इसलिए मैंने फैसला लिया कि उसे उसके प्रेमी के साथ ही भेज दूं।” ज्ञानचंद ने बताया कि कोर्ट के आदेश के अनुसार अब उनका बेटा उन्हीं के साथ रहेगा, क्योंकि मां ने उसके पालन-पोषण में कोई रुचि नहीं दिखाई।
गांव में चर्चा का विषय बना मामला
यह पूरा घटनाक्रम अब इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग कह रहे हैं कि ज्ञानचंद ने बहुत संयम और समझदारी दिखाई। वहीं, कई लोग इस घटना को एक सबक की तरह देख रहे हैं कि रिश्ते में जब भरोसा खत्म हो जाए, तो मजबूरी में भी सही फैसला लेना ही बेहतर होता है।