मोहम्मदी में भीषण सड़क हादसा: दो बाइकों की टक्कर में तीन की मौत,
एक गंभीर
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
खीरी (मोहम्मदी)। रविवार रात नेशनल हाईवे-730ए पर एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा सेमरा जानीपुर मोड़ के पास हुआ, जब दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
नवजात के जन्म की खुशी में जा रहे थे घर, रास्ते में हुआ हादसा
मृतकों की पहचान जितेंद्र (22), उसके बहनोई विजय (35) और दूसरी बाइक सवार रोहित कुमार (28) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, जितेंद्र शाहपुर जागीर गांव का रहने वाला था। उसके घर पर नवजात बेटे के जन्म की खुशी में दावत चल रही थी। वह अपने बहनोई विजय के साथ बरबर बाजार से सामान लेकर घर लौट रहा था। उधर, सेमरा जानीपुर गांव के रोहित कुमार (28) अपने साथी रितिक (25) के साथ बाइक से बरबर की ओर जा रहा था। दोनों बाइकों की टक्कर सेमरा जानीपुर मोड़ पर इतनी जबरदस्त हुई कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस, घायल को जिला अस्पताल रेफर
हादसे की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को मोहम्मदी सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र, विजय और रोहित को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल रितिक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस अधिकारियों ने संभाली स्थिति, शव पोस्टमॉर्टम को भेजे
हादसे की खबर मिलते ही बरबर चौकी इंचार्ज अरविंद तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। थोड़ी देर में सीओ अरुण कुमार सिंह और कोतवाली प्रभारी उमेशचंद्र चौरसिया भी टीम के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों को सांत्वना देकर शांत कराया और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा।
गांव में पसरा मातम, खुशी का माहौल गम में बदला
जितेंद्र के घर पर जहां नवजात के जन्म की खुशी में जश्न की तैयारी थी, वहीं हादसे की खबर मिलते ही पूरा माहौल शोक में बदल गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम छाया हुआ है।