एक ही कमरे में मिला पूरे परिवार का शव, पति ने की पत्नी और बच्चों की हत्या,
फिर खुद फांसी लगाई
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: शुक्रवार सुबह श्रावस्ती जिले में ऐसी खबर सामने आई जिसने पूरे क्षेत्र को सदमे में डाल दिया। इकौना थाना क्षेत्र के कैलाशपुर के लियाकत पुरवा गांव में एक ही कमरे से पति-पत्नी और तीन बच्चों के शव बरामद हुए। स्थानीय लोगों ने बताया कि रोज अली नाम का व्यक्ति रोज की तरह रात में अपने परिवार के साथ सोने गया था, लेकिन सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों को शक हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो सामने जो दृश्य था, उसे देखकर सभी के होश उड़ गए। कमरे में पांच लोगों की लाशें पड़ी थीं, और माहौल में सन्नाटा छा गया।
एक कमरे में मिला पूरा परिवार, पंखे से लटका मिला पति घटना स्थल की जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि रोज अली का शव पंखे से लटका हुआ था। वहीं उसकी पत्नी और तीनों बच्चों के शव बेड पर संदिग्ध हालत में पड़े मिले। कमरे में सब कुछ सामान्य था, लेकिन मौत का यह सिलसिला साफ तौर पर किसी बड़े हादसे की ओर इशारा कर रहा था। पुलिस ने तुरंत सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फोरेंसिक टीम की जांच में बड़ा खुलासा फोरेंसिक टीम और पुलिस ने जब पूरे कमरे की बारीकी से जांच की, तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। शुरुआती जांच में पाया गया कि रोज अली ने पहले अपनी पत्नी और तीनों बच्चों की हत्या की। आशंका है कि उसने तकिए से मुंह दबाकर या गला घोंटकर उन्हें एक-एक कर मार डाला। इसके बाद उसने फांसी का फंदा बनाकर खुद को पंखे से लटका लिया। ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के बीच कई दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। इसी तनाव के चलते रोज अली ने यह खौफनाक कदम उठाया।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव एसपी राहुल भाटी ने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या और आत्महत्या की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि रोज अली ने पहले पत्नी और बच्चों की हत्या की, फिर फांसी लगाकर खुदकुशी की। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद पूरी तस्वीर साफ होगी।