योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सरदार पटेल आवास योजना का किया लोकार्पण,
बोले – माफिया की जमीन अब गरीबों के घर बनेगी
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल आवास योजना के तहत बनाए गए फ्लैटों का लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने 72 परिवारों को नए घरों की चाबी सौंपी। खास बात यह रही कि ये फ्लैट माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनाए गए हैं। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने स्पष्ट संदेश दिया कि अब उत्तर प्रदेश में माफियाओं के कब्जे की जमीन पर गरीबों के सपने पूरे होंगे।
माफियाओं को सीएम योगी की सख्त चेतावनी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “यह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक संदेश है कि किसी गरीब, किसी सरकारी या सार्वजनिक भूमि पर यदि माफिया ने कब्जा किया है, तो उसका यही हाल होगा। जो हमने लखनऊ में किया, वही प्रयागराज में भी किया गया। अब माफिया की जमीन पर गरीबों के मकान बनेंगे।” सीएम ने कहा कि सरकार गरीबों की हक की जमीन वापस लेकर उन्हें सम्मानजनक जीवन देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अब कोई माफिया प्रदेश की किसी इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकेगा।
एलडीए ने 10 लाख 70 हजार में दिए मकान, मार्केट रेट था 1 करोड़
मुख्यमंत्री ने बताया कि लखनऊ की यह जगह शहर की सबसे प्राइम लोकेशन में से एक है। उन्होंने कहा, “एलडीए ने एक फ्लैट सिर्फ 10 लाख 70 हजार रुपये में दिया है, जबकि यहां का मार्केट रेट करीब 1 करोड़ रुपये है। ये माफियाओं और उनके संरक्षकों के लिए एक कड़ा संदेश है। जो लोग माफियाओं की कब्र पर फातिहा पढ़ने जाते हैं, वो अब उत्तर प्रदेश में ऐसा नहीं कर पाएंगे।”
“माफिया किसी के नहीं होते, गरीब और व्यापारी दोनों का शोषण करते हैं”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि माफिया और पेशेवर अपराधी हमेशा गरीबों और व्यापारियों का शोषण करते हैं। “ये वही लोग हैं जो गरीबों से उनकी जमीन छीनते थे, व्यापारियों का अपहरण करते थे, वसूली करते थे और खुद को कानून से ऊपर समझते थे। लेकिन अब प्रदेश की सरकार ने इन्हें उसी भाषा में जवाब दिया है, जो ये समझते हैं।”
“जो माफियाओं से सहानुभूति रखते हैं, वे खुद को नुकसान पहुंचा रहे हैं”
मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग आज भी इन अपराधियों के समर्थन में बोलते हैं या उनके साथ खड़े होते हैं, वे अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं।“ये वही लोग हैं जिन्होंने कभी भारत के संविधान का अपमान किया। ये अपराधियों से मिलकर सरकारों को झुकाने की कोशिश करते थे। पूरे प्रदेश में ये माफिया हावी थे, लेकिन आज यूपी की कानून व्यवस्था देश के लिए मॉडल बन चुकी है।”
“कुकरैल की जमीन पर बने मॉल में थे घुसपैठिए”
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की सरकारों के दौरान कुकरैल नदी के किनारे की जमीन पर कब्जा कर मॉल बनाए गए थे। उस दौरान वहां बांग्लादेशी घुसपैठिए और रोहिंग्या भी बसाए गए थे। आज हमने उस जमीन को मुक्त कराया है और अब वहां गरीबों के लिए आवास बन रहे हैं।”