घर से निकले रोटी कमाने, लौटे सिर्फ शव...
बिलारी गांव के 6 लोगों की मौत, 3 की तलाश जारी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तराखंड की देवभूमि में सोमवार को बादल फटने से ऐसा हादसा हुआ जिसने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले को भी गहरे सदमे में डाल दिया। मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के ग्राम मुड़िया के कुछ ग्रामीण मजदूरी और काम की तलाश में हरिद्वार से देहरादून की ओर जा रहे थे। लेकिन पहाड़ों के बीच अचानक आई इस प्राकृतिक आपदा ने उनकी जिंदगी छीन ली। भीषण गर्जना के साथ बादल फटा और तेज रफ्तार पानी व मलबे ने सब कुछ बहा दिया। ग्रामीणों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और कुछ ही पलों में पूरा काफिला बाढ़ की चपेट में आ गया।
6 लोगों की मौत, 3 अब भी लापता इस हादसे में मुड़िया गांव के छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों में मदन, नरेश, हरचरण, सोमवती, हिना और किरण शामिल हैं। उनके शवों को प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद बरामद किया। वहीं, गांव के तीन लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से उनकी तलाश लगातार जारी है। परिजन उनके सुरक्षित लौट आने की दुआ कर रहे हैं। घटना की खबर गांव पहुंचते ही मातम छा गया। हर घर से रोने-बिलखने की आवाजें सुनाई देने लगीं।
मजदूरी की तलाश में गए थे लोग एसडीएम बिलारी विनय कुमार ने बताया कि मृतक सभी देहरादून में खनन कार्य के लिए मजदूरी करने जा रहे थे। लेकिन अचानक आए बादल फटने की घटना में वे तेज बहाव में बह गए। भाजपा नेता सुरेश सैनी ने भी जानकारी दी कि सभी मृतक लेबर क्लास से थे और रोज़गार की तलाश में देवभूमि पहुंचे थे। लेकिन किस्मत ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया।
सीएम योगी ने जताया शोक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पार्थिव शरीरों को गांव तक पहुंचाने और मुआवजा राशि जल्द उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए। इस समय मुड़िया गांव शोक में डूबा हुआ है। कोई मां अपने बेटे को खोकर रो रही है, तो कोई पत्नी अपने पति की मौत से बेसुध पड़ी है।