लखनऊ से सहारनपुर के बीच दौड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी,
छात्रों को कराई पहली यात्रा
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
लखनऊ से सहारनपुर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ हो गया है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई, जबकि लखनऊ जंक्शन पर मौजूद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने ट्रेन को रवाना किया। इस मौके पर यात्रियों में खासा उत्साह देखा गया। खास बात यह रही कि पहली यात्रा में ट्रेन में स्टूडेंट्स को विशेष रूप से बैठाया गया, ताकि वे इस नई सुविधा का अनुभव कर सकें।
यात्रियों के लिए खास सुविधा, मिलेगा ड्राई फ्रूट्स और जूस
वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने कई सुविधाएं दी हैं। सफर के दौरान यात्रियों को चाय, ड्राई फ्रूट्स और जूस परोसा जाएगा। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह ट्रेन यात्रियों को आरामदायक और शानदार यात्रा का अनुभव कराएगी। ट्रेन में सुरक्षा और सफाई के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।
स्पीड 110 किमी प्रति घंटा, अब सफर होगा पहले से तेज
लखनऊ से सहारनपुर तक यह ट्रेन 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। इस स्पीड के कारण यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा पहले से तेज व सुगम होगी। पहले जहां लखनऊ से सहारनपुर पहुंचने में ज्यादा समय लगता था, अब इस ट्रेन की वजह से लगभग 1 घंटा कम समय लगेगा। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, यह ट्रेन यात्रियों के लिए एक बड़ा तोहफा साबित होगी।
देश के कई रूटों पर एक साथ चली नई वंदे भारत ट्रेनें
लखनऊ–सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में तीन और नई वंदे भारत ट्रेनें शुरू की गई हैं। इनमें वाराणसी–खजुराहो, फिरोजपुर–दिल्ली और एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने इन सभी ट्रेनों को एक साथ वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यात्रियों में उत्साह, रेलवे को उम्मीद बड़े बदलाव की
लखनऊ जंक्शन से रवाना हुई ट्रेन में सवार यात्रियों ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का पल है। वंदे भारत एक्सप्रेस के आने से यात्रा न केवल तेज बल्कि अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक हो गई है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि आने वाले समय में और भी शहरों को वंदे भारत से जोड़ा जाएगा।