वाराणसी-चित्रकूट-खजुराहो को जोड़ेगी नई वंदे भारत ट्रेन,
धार्मिक पर्यटन को मिलेगी नई रफ्तार
2 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए एक नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है। यह ट्रेन वाराणसी से चित्रकूट और खजुराहो को सीधे जोड़ेगी। खजुराहो के सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसका शेड्यूल साझा करते हुए बताया कि यह ट्रेन इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है। रेल मंत्रालय की ओर से इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है, हालांकि उद्घाटन की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
ट्रेन का रूट और समय-सारणी इस नई वंदे भारत ट्रेन का रूट धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाला होगा। ट्रेन खजुराहो से दोपहर 3:20 बजे रवाना होगी और महोबा, बांदा होते हुए चित्रकूट धाम स्टेशन पर शाम 6:13 बजे पहुंचेगी। इसके बाद यह प्रयागराज और विंध्याचल से गुजरते हुए रात 11 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वहीं, वापसी यात्रा में ट्रेन वाराणसी से सुबह 5:25 बजे निकलेगी और दोपहर 1:30 बजे खजुराहो पहुंचेगी। इस पूरी यात्रा के दौरान यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा।
सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने जताया आभार खजुराहो के सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि यह ट्रेन क्षेत्र के लोगों को तेज, सुरक्षित और आधुनिक यात्रा का अनुभव देगी। उन्होंने लिखा, यह ट्रेन यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन को भी नई दिशा देगी। खजुराहो, चित्रकूट, प्रयागराज और वाराणसी जैसे तीर्थस्थलों को जोड़ने से संस्कृति और श्रद्धा का मार्ग और सशक्त होगा।
धार्मिक पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को मिलेगी बढ़त पर्यटन विशेषज्ञों का कहना है कि यह ट्रेन रामायण सर्किट और धार्मिक पर्यटन को नई गति देगी। वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या पहले से ही एक धार्मिक त्रिकोण बनाते हैं, जिसमें अब चित्रकूट और खजुराहो का जुड़ना इस सर्किट को और मजबूत करेगा। वाराणसी टूरिज्म एसोसिएशन के कोऑर्डिनेटर ए.के. सिंह के अनुसार, इस ट्रेन से सबसे ज्यादा फायदा चित्रकूट और खजुराहो को होगा। उन्होंने कहा कि वाराणसी-खजुराहो- दिल्ली हवाई सेवा वर्षों से बंद है, और इस नई वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से यह कमी पूरी होगी।