25 हज़ार रुपये की डिमांड पर टूटी शादी,
दूल्हा बना हवालाती – वाराणसी में दहेज विवाद का बड़ा मामला
1 months ago Written By: Aniket Prajapati
वाराणसी में एक शादी उस समय चर्चा का बड़ा मुद्दा बन गई जब दूल्हे और उसके परिवार की दहेज डिमांड के कारण दुल्हन ने मंच पर ही पुलिस बुला ली। दुल्हन ने साफ कह दिया कि वह ऐसी लालची सोच वाले परिवार में शादी नहीं करेगी। इसके बाद दूल्हे को सीधे स्टेज से उठाकर पुलिस थाने ले जाया गया। यह मामला इसलिए भी खास है क्योंकि दहेज में केवल 25,000 रुपये की बकाया रकम पर दूल्हा और उसकी मां ने बवाल कर दिया, जबकि लड़की का परिवार पहले ही दो लाख रुपये का दहेज दे चुका था।
दहेज की बकाया रकम पर दूल्हे ने रोकी जयमाला वाराणसी के खूबसूरत लॉन में मंडप सजा था। दुल्हन मेहंदी लगाए, लाल चुनरी ओढ़े मंच पर दूल्हे का इंतजार कर रही थी। बारात आई, डांस हुआ, माहौल खुशियों से भरा था।लेकिन जैसे ही दूल्हा स्टेज पर चढ़ने लगा, उसने दुल्हन को रोक दिया। कारण पूछा गया तो पता चला कि दहेज में तय दो लाख रुपये में से 25 हजार अभी तक नहीं मिले, इस वजह से दूल्हा नाराज़ था।लड़की के पिता ने समझाया कि पैसे दे दिए जाएंगे, लेकिन दूल्हे का परिवार नहीं माना। पिता ने कर्ज लेकर तुरंत 25,000 रुपये दिए, तब जाकर जयमाला हुई।
खाने के समय हुआ बड़ा विवाद, अपमान देख दुल्हन भड़की विवाद यहीं खत्म नहीं हुआ। खाने के दौरान दूल्हे पक्ष के लोग मेहमानों के लिए लिफाफे की मांग करने लगे। दुल्हन के पिता को बार-बार अपमानित किया गया।अपने पिता का लगातार अपमान देख दुल्हन भड़क उठी। उसने कहा कि वह ऐसे लालची लोगों से शादी नहीं करेगी। दूल्हे पक्ष ने हंगामा शुरू किया तो दुल्हन ने पुलिस बुला ली।
दूल्हा गया हवालात, लड़की मांग रही इंसाफ
पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे को थाने ले गई। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हवालात में डाल दिया गया।लड़की के पिता, जो सब्ज़ी बेचकर घर चलाते हैं, बोले— “बेटी को पढ़ाया-लिखाया, कर्ज लेकर शादी की तैयारी की, लेकिन उनकी मांग ने हमें तोड़ दिया।”लड़की पक्ष अब शादी में हुआ पूरा खर्च वापस मांग रहा है।वाराणसी में लोगों ने दुल्हन के इस कदम की सराहना की है। कई लोगों ने कहा कि ऐसे मामलों में लड़कियों को आवाज उठानी चाहिए।