वाराणसी में 25 मकानों पर बुलडोजर का कहर,
हाथ जोड़ने और गिड़गिड़ाने के बावजूद प्रशासन ने किया ध्वस्त
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वाराणसी में बुलडोजर कार्रवाई फिर से तेज हो गई है। कचहरी इलाके में प्रशासन ने करीब 25 मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की। यह वही इलाका है जहां करीब 50 दिन पहले 35 मकानों को ध्वस्त किया गया था। इस बार भी लोगों का विरोध जारी रहा। कुछ मकानों में शादी जैसी पारिवारिक रस्में चल रही थीं और हाईकोर्ट ने 30 अक्टूबर तक स्टे भी दिया हुआ था। इसके बावजूद प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई में कोई रुकावट नहीं दी। प्रभावित लोगों ने कहा कि हमने एक दिन का समय मांगा था, लेकिन हमारी बात नहीं सुनी गई।
कार्रवाई का कारण और तैयारी वाराणसी के संदहा से कचहरी की तरफ जाने वाली सड़क को 300 मीटर चौड़ा करने के लिए यह बुलडोजर कार्रवाई की जा रही है। पीडब्ल्यूडी की टीम ने कार्रवाई के लिए सुबह से बुलडोजर चलाना शुरू किया। प्रशासन के अनुसार, 9 मकानों में से 6 लोगों ने मुआवजा ले लिया था और उनके हिस्से के मकान ध्वस्त किए गए। बाकी बचे मकानों पर आज कार्रवाई जारी रही।
लोगों में गुस्सा और विरोध स्थानीय लोगों ने बुलडोजर कार्रवाई का विरोध किया और कई लोग प्रशासनिक अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते भी दिखे। मरहूम पद्मश्री मोहम्मद शाहिद के मकान का आधा हिस्सा तोड़ दिया गया। उनके भाई ने कहा कि बंटवारे के कागजात नहीं होने के बावजूद मकान तोड़ा गया। उन्होंने प्रशासन से न्याय की मांग की।
प्रशासन का पक्ष एडीएम सिटी आलोकवर्मा ने बताया कि जिन लोगों ने मुआवजा लिया, उनके हिस्से के मकानों को ध्वस्त किया गया। उन्होंने कहा कि बाकी मामलों की जांच और मुआवजे की प्रक्रिया अभी जारी है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स और आरआरएफ जवान तैनात रहे, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। वहीं इस कार्रवाई के कारण इलाके में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने अपनी नाराजगी जताई और कहा कि प्रशासन और सरकार अपनी मनमानी कर रहे हैं।