वाराणसी में 6 करोड़ की अवैध चांदी जब्त, दीपावली पर खपाने की थी साजिश,
पुलिस ने किया पर्दाफाश
10 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वाराणसी के सिगरा इलाके में मंगलवार को पुलिस और एसओजी-2 की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने रोडवेज चौकी के पास से एक ओवरलोड वाहन से 467 किलो चांदी और 644 किलो गिलट (सफेद धातु) बरामद की है। बरामद धातु की अनुमानित कीमत करीब 6 करोड़ रुपये बताई जा रही है। दीपावली और छठ पर्व से पहले इस अवैध कारोबार का खुलासा होने से पुलिस और इनकम टैक्स विभाग दोनों हरकत में आ गए हैं।
त्योहारों से पहले बेची जानी थी चांदी और गिलट पुलिस के अनुसार, पकड़ी गई चांदी और गिलट को दीपावली व छठ पर्व के दौरान बाजार में अवैध रूप से बेचने की तैयारी की जा रही थी। इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो बरामद धातु के संबंध में कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। इनकम टैक्स विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बरामद माल की जांच शुरू कर दी है।
आगरा-मथुरा से लाकर वाराणसी में होती थी सप्लाई डीसीपी क्राइम टी. सरवनन ने बताया कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी आगरा और मथुरा से प्राइवेट बसों के जरिए चांदी वाराणसी लाते थे और फिर यहां से छोटी गाड़ियों में बिहार और झारखंड तक सप्लाई करते थे। बरामद चांदी ब्लॉकों, पायल और सिक्कों के रूप में पाई गई है। सभी आरोपी ट्रांसपोर्ट कारोबार से जुड़े हुए हैं और उनका नेटवर्क पूर्वांचल के कई जिलों में फैला हुआ है।
ऑपरेशन चक्रव्यूह में लगी थी पुलिस टीम डीसीपी सरवनन ने बताया कि दीपावली से पहले अवैध सोना-चांदी कारोबार से जुड़े नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन चक्रव्यूह शुरू किया था। पिछले तीन महीनों से शहरभर में संदिग्ध वाहनों और लोगों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी अभियान के दौरान मंगलवार को पुलिस ने रोडवेज चौकी के पास एक ओवरलोड वाहन को रोका। तलाशी में कुल 1129 किलो सफेद धातु बरामद की गई। वाहन में सवार आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके, जिसके बाद आयकर विभाग को सूचना दी गई और अब विभाग ने जांच अपने हाथ में ले ली है।