10 हजार दो, नाम हट जाएगा केस से…
वाराणसी में महिला इंस्पेक्टर रिश्वत लेते पकड़ी गई रंगे हाथ
8 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी को उनके ही थाने से रिश्वत लेते रंगे हाथ एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि सुमित्रा देवी ने एक दहेज उत्पीड़न केस में आरोपियों के नाम हटाने के लिए 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। जैसे ही यह खबर फैली, पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल खड़े हो गए।
रंगे हाथों पकड़ी गईं महिला थाना प्रभारी एंटी करप्शन टीम को गुरुवार को शिकायत मिली थी कि सुमित्रा देवी दहेज उत्पीड़न केस में शामिल कुछ लोगों के नाम हटाने के बदले प्रति व्यक्ति 10 हजार रुपये की मांग कर रही हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि जिन लोगों के नाम केस में डाले गए थे, वे निर्दोष हैं और उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है। शिकायत के आधार पर टीम ने पूरी योजना बनाकर कार्रवाई की और शुक्रवार को महिला थाना प्रभारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस की निष्पक्षता और ईमानदारी पर सवाल उठ रहे हैं। खासकर तब, जब यह मामला दहेज उत्पीड़न जैसे संवेदनशील अपराध से जुड़ा हुआ है। इस तरह की घटनाएं जनता के पुलिस पर भरोसे को कमजोर करती हैं। एंटी करप्शन टीम ने पूरी कार्रवाई को गुप्त तरीके से अंजाम दिया ताकि साक्ष्य के साथ आरोपी को पकड़ा जा सके। फिलहाल, इस मामले की जांच जारी है और टीम यह भी पता लगा रही है कि कहीं इस पूरे मामले में अन्य अधिकारी भी शामिल तो नहीं हैं।
कड़ी कार्रवाई के निर्देश घटना के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों में गुस्सा देखा गया। उनका कहना है कि इस तरह की घटनाएं पुलिस और जनता के बीच विश्वास की खाई को और बढ़ाती हैं। वहीं, पुलिस विभाग ने इस मामले में सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं और आरोपी महिला थाना प्रभारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।