वाराणसी में लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश, शादी के बहाने उड़ाए लाखों,
2 महिलाएं हुईं गिरफ्तार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले की मिर्जामुराद थाना पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया, जो शादी के नाम पर ठगी करता था। इस गिरोह की अगुवाई गाजीपुर जिले के जमनियां क्षेत्र के रहने वाले नंदलाल करता था। पुलिस ने इस गैंग की लुटेरी दुल्हन पूजा और उसकी कथित भाभी निशा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी नंदलाल और उसकी साथी किरण कार समेत फरार हो गए। इनके खिलाफ अपहरण और ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
कैसे हुआ खुलासा
राजस्थान के अलवर जिले के राजगढ़ निवासी भानु जागा ने अपने भाई गिरीश की शादी के लिए गाजीपुर के नंदलाल से संपर्क किया। नंदलाल ने गाजीपुर के एक होटल में शादी का आयोजन कराया। वहीं बिहार के भभुआ दुर्गावती की रहने वाली पूजा से गिरीश की शादी कराई गई। इस पूरे आयोजन के लिए नंदलाल ने भानु से करीब 1.80 लाख रुपये वसूल लिए। शादी के बाद पूजा और उसकी कथित भाभी निशा, दूल्हे गिरीश के परिवार के साथ राजस्थान रवाना हुईं। लेकिन रास्ते में इनका असली चेहरा सामने आ गया।
रास्ते में रची गई साजिश
जानकारी के मुताबिक, मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के रखौना रिंग रोड पर पहुंचते ही पूजा ने अचानक पेट दर्द का बहाना बनाकर कार से उतरने की बात कही। इसके बाद उसने अपहरण का झूठा शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी बीच पीछे से कार में आ रहे नंदलाल और किरण, मौके का फायदा उठाकर भागने की फिराक में थे। लेकिन भानु जागा ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूजा व निशा को हिरासत में ले लिया। वहीं नंदलाल और किरण कार समेत फरार हो गए।
पुलिस ने किया खुलासा
थानाध्यक्ष प्रमोद पांडेय ने बताया कि जांच में यह साफ हो गया है कि यह गिरोह शादी के नाम पर ठगी का धंधा करता है। गिरफ्तार की गई पूजा बिहार के दुर्गावती की रहने वाली है। गिरोह के बाकी सदस्य नंदलाल और किरण की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस गैंग ने अब तक कितने लोगों को ठगा है, इसकी भी जांच की जा रही है।