खून से सना मैदान, जूतों के निशान और चार फिंगरप्रिंट्स…. वाराणसी में मिला युवक का शव,
जांच में जुटी पुलिस
1 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के जैतपुरा क्षेत्र में एक भयावह हत्या की घटना सामने आई है। 26 वर्षीय नौशाद की सिर कुचकर हत्या कर दी गई। मृतक कूड़ा बीनकर अपना जीवन यापन करता था। गुरुवार सुबह जब बच्चों ने जलालीपुरा चुंगी के पीछे स्थित मैदान में खेलते हुए खून से लथपथ शव देखा, तो उनकी चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच शुरू की।
जांच में मिले अहम सबूत पुलिस ने इलाके की घेराबंदी करते हुए मौके से खून के नमूने, जूते के निशान और खून लगी ईंट को कब्जे में लिया। इसके अलावा चार अलग-अलग फिंगरप्रिंट भी बरामद किए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। पुलिस इन सबूतों की मदद से हत्या के आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया शक थाना प्रभारी बृजेश मिश्रा ने बताया कि नौशाद बुधवार रात घर से अपने दोस्तों के बुलावे पर निकला था। परिजन के अनुसार सुबह दो लड़के उसे बुलाने आए थे। CCTV फुटेज में नौशाद को दो युवकों के साथ जाते हुए देखा गया और उसी दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा भी दिखाई दिया। पुलिस का शक है कि इसी झगड़े के दौरान किसी युवक ने ईंट से वार कर नौशाद की हत्या की।
मोहल्ले में पहले से था विवाद स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन पहले नौशाद का मोहल्ले के कुछ युवकों से विवाद हुआ था। पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश के चलते यह वारदात की गई। जिस इलाके में शव मिला, वह अक्सर नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों का अड्डा बन जाता है।
परिवार और स्थानीय लोगों की मांग नौशाद के परिजन गहरे सदमे में हैं। उनकी मां ने पुलिस से आग्रह किया है कि हत्यारे को जल्द गिरफ्तार किया जाए और सख्त सजा दी जाए। वहीं स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने और गश्त बढ़ाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।