विभूतिखंड: एंटी नारकोटिक्स टीम ने एक करोड़ 50 लाख की,
हेरोइन के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
1 months ago Written By: संदीप शुक्ला
शनिवार-रविवार की दरम्यान राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड इलाके में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और विभूतिखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़े पैमाने पर नशे का जखीरा पकड़ा गया। शहीद पथ के पास अर्टिगा कार के अंदर छुपाकर रखी साढ़े पाँच सौ ग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय क़ीमत लगभग एक करोड़ पचास लाख रुपये आंकी गई है। छापे के दौरान तीन तस्करों को हिरासत में लिया गया — अनस (पुत्र इरशाद), नासिर अली (पुत्र आबिद) और मोहम्मद अर्सलान। पुलिस ने गाड़ी, चार मोबाइल और 8,900 रुपये नकद भी जब्त किए हैं और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। एंटी नारकोटिक्स के निरीक्षक रमेश राम ने बताया कि यह गिरफ़्तारी मुखबिर की सूचना पर हुई और प्रकरण विभूतिखंड थाने में दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तारी और बरामदगी की पूरी जानकारी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम और विभूतिखंड पुलिस ने शहीद पथ के पास अर्टिगा कार को रोका और तलाशी के दौरान कार की डिग्गी में रखी साढ़े पाँच सौ ग्राम हेरोइन बरामद की। साथ ही गाड़ी से चार मोबाइल फोन और 8,900 रुपये नकद भी मिले। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बाराबंकी जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के उस्मा टिकरा गांव निवासी अनस पुत्र इरशाद, नासिर अली पुत्र आबिद तथा गोसाईगंज क्षेत्र के तिकनिया मऊ गांव निवासी मोहम्मद अर्सलान के रूप में हुई है।
टिकरा गांव और तस्करी का नेटवर्क पुलिस ने बताया कि टिकरा गांव पिछले कुछ समय से हेरोइन तस्करी की घटनाओं के संदर्भ में चर्चा में रहा है। दशकों में कई बार बड़े तस्करों की गिरफ्तारी हुई, लेकिन यह धंधा बंद नहीं हुआ। इस गिरफ़्तारी से पुलिस के मुताबिक इस नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और आगे सप्लायर व कड़ी तलाशने के लिए छानबीन तेज कर दी गई है।
आगे की कानूनी कार्यवाही एंटी नारकोटिक्स के निरीक्षक रमेश राम ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विभूतिखंड थाने में प्रकरण दायर कर दिया गया है। मामले की तकनीकी व गहन जांच की जा रही है ताकि गिरोह के अन्य सदस्य और सप्लायरों तक पहुँच सुनिश्चित की जा सके। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है और आवश्यक सेलुलर व फॉरेनसिक जांच भी कराई जाएगी।