गांव के लाल की चमकी किस्मत, 42 लाख के पैकेज पर अमेरिका की टॉप MNC कंपनी में मिला मौका,
जानें कैसे किया कमाल
23 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील के छोटे से गांव शमशेरपुर के रहने वाले गौतम राठौर ने अपने हौसले और मेहनत के दम पर वह कर दिखाया, जिसका सपना कई युवा देखते हैं। अमेरिका की एक शीर्ष टेक कंपनी ने उन्हें 42 लाख रुपये सालाना के पैकेज पर नौकरी दी है। फिलहाल उनकी नियुक्ति बैंगलोर में हुई है। यह वही युवक है जिसने ग्रामीण माहौल, सीमित संसाधनों और तमाम मुश्किल हालात के बावजूद हार नहीं मानी और अपने सपनों को साकार किया। गौतम की यह सफलता न सिर्फ उनके परिवार के लिए, बल्कि पूरे गांव और जिले के लिए गर्व की बात है।
गांव से शुरू हुआ सफर
गौतम राठौर का बचपन शमशेरपुर गांव में बीता, जहां न तो कोई अच्छा स्कूल था और न ही आधुनिक सुविधाएं। उनके पिता संजय सिंह राठौर गांव में ही रहते हैं। पढ़ाई के लिए गौतम को वाराणसी और प्रयागराज जाना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हालात के आगे घुटने नहीं टेके। उच्च शिक्षा के लिए उन्होंने एनआईटी वारंगल से बीटेक की पढ़ाई पूरी की। गौतम के दादा श्रीवंत सिंह एक समाजसेवी थे और उनके परदादा नारायण सिंह ने 1893 में प्रयाग विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की थी, जो उस समय एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती थी। गौतम ने भी इस शैक्षिक परंपरा को आगे बढ़ाया।
सैनिक स्कूल में मिली नई दिशा
गौतम बचपन से ही पढ़ाई में होनहार थे। उन्होंने सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा में उत्तर प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया। यह उनकी प्रतिभा और मेहनत का प्रमाण था। उनका मानना है कि परिस्थितियां कैसी भी हों, अगर इरादे मजबूत हों तो मंजिल पाना संभव है। पढ़ाई के दौरान उन्होंने संसाधनों की कमी को कभी कमजोरी नहीं बनने दिया और अपने लक्ष्य पर पूरी तरह केंद्रित रहे।