कैंसर पीड़ित माता-पिता की गुहार:
प्रेमानंद महाराज के भक्त बेटे को घर लौटाइए
7 days ago Written By: Aniket Prajapati
आध्यात्मिक नगरी वृंदावन से एक मार्मिक मामला सामने आया है, जिसने देखने वालों के दिल को झकझोर दिया। प्रेमानंद महाराज के प्रवचनों से प्रेरित एक युवक ने अपने माता-पिता को छोड़कर भक्ति मार्ग अपना लिया और वृंदावन लौट आया। अब उसके कैंसर पीड़ित माता-पिता महाराज से बेटे को वापस घर भेजने की गुहार लगा रहे हैं।
भक्ति में लीन युवक और टूटे माता-पिता
परिवार के अनुसार, उनका इकलौता बेटा महाराज के प्रवचनों से इतना प्रभावित हुआ कि उसने घर छोड़कर वृंदावन में महाराज की शरण लेने का निर्णय लिया। सोमवार शाम माता-पिता ने इसका वायरल वीडियो जारी किया, जिसमें उनकी भावनाओं का दर्द साफ देखा जा सकता है। वीडियो में माता-पिता कहते हैं कि बेटे का अचानक घर छोड़ना उनके लिए बेहद कठिन है। कैंसर से जूझते हुए वे बेटे के सहारे जीवन की चुनौतियों से लड़ रहे थे, लेकिन अब उनका इकलौता सहारा भी उनके पास नहीं है।
मां-बाप की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा
वीडियो में माता-पिता महाराज से कहते हैं, “महाराज जी, आप स्वयं अपने प्रवचनों में कहते हैं कि मां-बाप की सेवा सबसे बड़ी सेवा है। हमारा बेटा हमें छोड़कर राधा रानी की सेवा में लग गया है। कृपया उसे समझाइए और घर लौटाइए।” पिता ने बताया कि वे खुद बेटे को वृंदावन दर्शन और गुरु दीक्षा दिलाने लाए थे। लेकिन बेटे का यह कठोर निर्णय उनके लिए असहनीय है।
साधु-संत और भक्त समुदाय में चर्चा
यह मामला वृंदावन के साधु-संतों और भक्त समुदाय में भी चर्चा का विषय बन गया है। सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो लाखों लोगों के दिल को छू रहा है और भक्तों के बीच भी इसे लेकर भावनात्मक बहस जारी है।