अगर मेरे घर की बात की होती तो मैं काट देता गला... संत प्रेमानंद महाराज को धमकी से मचा बवाल,
हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा
29 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Saint Premanand Maharaj: उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित संत प्रेमानंद महाराज को फेसबुक के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। सोशल मीडिया पर एक युवक ने खुलेआम यह धमकी दी है, जिसकी पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है। युवक ने फेसबुक पर लिखा कि अगर वो मेरे घर की बात करता तो मैं उसका गला काट देता। इस मामले को लेकर संत समाज और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
महिलाओं पर दिए बयान के बाद शुरू हुआ विवाद
दरअसल, हाल ही में प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने युवाओं को मर्यादा में रहकर नैतिक जीवन जीने की सलाह दी थी। उन्होंने खासकर गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड कल्चर पर टिप्पणी करते हुए इसे समाज के लिए घातक बताया था। उनका कहना था कि युवाओं को भारतीय परंपराओं और संस्कृति के अनुसार जीवन जीना चाहिए। इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर दो तरह की प्रतिक्रियाएं आईं जहां कुछ लोग उनकी बात से सहमत दिखे, वहीं कुछ ने इसका विरोध किया।
सोशल मीडिया पर मिली धमकी
इसी वीडियो के वायरल होने के बाद एक युवक ने फेसबुक पर गुस्से में आकर प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी दे डाली। उसने लिखा कि अगर महाराज ने उसके परिवार को लेकर कुछ कहा होता तो वह उनका गला काट देता। इस तरह की आपत्तिजनक पोस्ट तेजी से वायरल हो गई, जिससे संत समाज में नाराजगी फैल गई है।
संत समाज ने जताया आक्रोश
धमकी के बाद संत समाज और हिंदू संगठनों में भारी रोष देखा गया। श्रीकृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के अध्यक्ष दिनेश फलारी बाबा ने कहा कि प्रेमानंद बाबा को कोई नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई तो पूरा संत समाज एकजुट होकर खड़ा होगा। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो वह अपनी छाती पर गोली खाने के लिए तैयार हैं, लेकिन संत समाज का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। वहीं महंत रामदास जी ने भी सख्त लहजे में कहा कि गाय, कन्या और साधु की रक्षा करना हर हिंदू का धर्म है। उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी प्रेमानंद महाराज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करेगा, उसे साधु समाज माफ नहीं करेगा। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी युवक की पहचान व कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।