वेस्टर्न रोड पर दिल दहला देने वाली वारदात:
जीजा ने साले को सास के सामने गोली मारकर किया निर्मम हत्यार
4 days ago
Written By: Aniket Prajapati
गुरुवार देर रात वेस्टर्न रोड पर एक भयावह हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई। 23 साल के एलएलबी छात्र केशव सोनकर को उसके साले अंश ने सास के सामने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद परिजन और आक्रोशित लोग आरोपी के घर पर टूट पड़े। भीड़ ने खिड़कियों के शीशे तोड़े और कई बाइकों को नुकसान पहुंचाया। पुलिस ने तीव्र कार्रवाई कर मुख्य आरोपी अंश और उसके साथी आयुष को गिरफ्तार किया। मामले ने पुलिस के उस काफिले पर सवाल खड़े कर दिए, जिसने पहले हुई शिकायत पर अपेक्षित कार्रवाई नहीं की थी।
घटना कैसे हुई
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब गुरुवार आधी रात करीब 12:30 बजे आरोपी अंश ने फोन कर केशव को घर से बाहर बुलाया। केशव जब बाहर आया तो अंश और उसके अन्य साथी पहले से वहां घात लगाए खड़े थे। केशव की मां सोनू भी पीछे-पीछे आ गईं। इसी दौरान अंश ने सीधे केशव के सीने में गोली मार दी। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय केशव ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
आरोपी का कहना और पारिवारिक रंजिश
गिरफ्तारी के बाद अंश ने बताया कि उसकी पत्नी टीना (राधेश्याम की बेटी) जनवरी 2025 में कोर्ट मैरिज कर चुकी थी। वह गर्भवती थी, पर केशव के परिजनों ने उसे मायके ले जाकर उससे मिलने से रोका। अंश ने बताया कि तीन दिन पहले केशव ने उसके पिता को गाली दी थी। इसी रंजिश में उसने हत्या कर दी।
इलाके का हाल और प्रतिशोध
घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव फैल गया। शुक्रवार दोपहर परिजन और भीड़ आरोपी के फाजलपुर स्थित मकान पर पहुंची। घर बंद मिला, पर भीड़ ने शीशे तोड़े और कई बाइकों को तोड़ने तथा फूंकने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने रोका। आक्रोशित लोग आरोपियों को भीड़ के हवाले करने और उनके घरों पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहे थे। पीड़िता के घरवाले ने कहा कि तीन माह पहले अंश ने तमंचा दिखाकर धमकाया था और शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई।
गिरफ्तारियाँ और आगे की कार्रवाई
सीओ नवीना शुक्ला ने बताया कि मुख्य आरोपी अंश और साथी आयुष को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद जाम खुल गया। परिजनों ने केशव के साथ परीक्षा से कुछ घंटे पहले हुई इस निर्मम हत्या पर भारी रोष जताया। केशव की दादी लक्ष्मी ने रोते हुए कहा, “हमारे बच्चे के बदले चार आरोपियों का खून चाहिए।” केशव की शोक प्रक्रिया शुक्रवार शाम 4:15 बजे घर लाकर संपन्न हुई और परिवार ने अंतिम संस्कार किया। मामले की आगे की जांच पुलिस कर रही है।