प्यार में अंधी बीवी ने रचा साजिशों का जाल, प्रेमी संग मिलकर दो बार जहर देकर मार डाला पति को,
पुलिस ने किया गिरफ्तार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में हत्या की साजिश का पूरी तरह खुलासा कर लिया है और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह वारदात 14 मई 2025 को हुई थी, जब युवक सुनील कुमार की अचानक मौत हो गई थी।
मां ने जताई थी हत्या की आशंका
सुनील की मौत के बाद उसकी मां राम ढकेली ने बेटे की मौत को लेकर शक जाहिर करते हुए टूंडला कोतवाली में तहरीर दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी बहू शशि का बेटा सुनील की मौत में हाथ हो सकता है। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच का जिम्मा क्षेत्राधिकारी टूंडला को सौंपा गया, जिनकी पड़ताल में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए। जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी शशि का गांव के ही युवक यादवेंद्र से प्रेम संबंध था। जब पति सुनील को इस बारे में पता चला तो उसने विरोध किया, जिससे नाराज होकर दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बना डाली।
ऑनलाइन मंगवाया गया ज़हर
पुलिस के मुताबिक शशि और यादवेंद्र ने एक जहरीला पदार्थ ऑनलाइन ऑर्डर किया, जिसकी डिलीवरी सीधे सुनील के घर हुई। 12 मई की शाम को खाने में जहर मिलाया गया, जिससे सुनील की तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी जान बच गई। इसके बाद 13 मई को शशि ने फिर से सुनील को दही में ज़हर मिलाकर दे दिया, जिससे अगले दिन 14 मई को उसकी मौत हो गई। परिजनों को शुरू में कुछ समझ नहीं आया और उन्होंने अंतिम संस्कार कर दिया। लेकिन कुछ दिनों बाद शशि और यादवेंद्र के संबंधों की भनक लगते ही परिजनों को संदेह हुआ।
पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस ने जब गांव में पूछताछ शुरू की तो कई चौंकाने वाली बातें सामने आईं। शशि और यादवेंद्र से सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर जहरीले पदार्थ की पैकिंग और जहर मिलाने के बर्तन बरामद किए। अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फिरोजाबाद के एएसपी नगर रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यह मामला पूरी तरह प्रेम संबंधों के कारण हुई सुनियोजित हत्या का है, और सभी सबूतों के साथ आरोपियों को न्यायिक कार्रवाई के लिए जेल भेजा गया है।