157 रन और 17 विकेट का शानदार रिकॉर्ड…
वर्ल्ड चैंम्पिंयन बनने से बस एक कदम दूर हैं मुरादाबाद की DSP
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: महिला क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में जब भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने उतरेंगी, तो पूरा देश भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत की उम्मीद करेगा। लेकिन मुरादाबाद के लिए यह मुकाबला केवल क्रिकेट नहीं, बल्कि गर्व का मौका है। शहर से जुड़ी दो खिलाड़ी दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा अपनी प्रतिभा से टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान देंगी। पूरे शहर की नजरें इन दोनों खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी।
दीप्ति शर्मा का शानदार प्रदर्शन दीप्ति शर्मा मूल रूप से आगरा की रहने वाली हैं, लेकिन वर्तमान में मुरादाबाद पुलिस अकादमी में डिप्टी एसपी की ट्रेनिंग ले रही हैं। अब तक खेले गए आठ मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। छह पारियों में दो अर्धशतक सहित 157 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में भी उनका जलवा दिखाई दिया, 8 मैचों में 17 विकेट उनके नाम हैं, जिसमें एक पारी में चार विकेट भी शामिल हैं। फाइनल में भारत की टीम को जीत दिलाने में उनका योगदान बेहद अहम माना जा रहा है।
स्नेह राणा की गेंदबाजी और बल्लेबाजी में ताकत स्नेह राणा मूल रूप से देहरादून की रहने वाली हैं और वर्तमान में मुरादाबाद मंडल के रेलवे विभाग में तैनात हैं। ऑलराउंडर के रूप में उन्होंने टीम की गेंदबाजी को मजबूत किया है। इस टूर्नामेंट में उन्होंने छह मैचों में 99 रन बनाए और सात विकेट लिए। उनका शांत और संयमित स्वभाव, साथ ही आक्रामक गेंदबाजी, विपक्षी टीमों के लिए चुनौती बन रही है। पुलिस अकादमी और रेलवे विभाग ने फाइनल मैच देखने के लिए खास इंतजाम किए हैं।
सामूहिक रूप से मैच देखने की तैयारियां अधिकारियों और कर्मचारियों में उत्साह चरम पर है। उत्तर प्रदेश के डीजी ट्रेनिंग एवं पुलिस अकादमी निदेशक राजीव सभरवाल ने दीप्ति शर्मा सहित पूरी भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस अकादमी में मैच सामूहिक रूप से दिखाने की व्यवस्था की गई है। रेलवे विभाग में भी बड़े पर्दे पर मैच दिखाने की तैयारी की जा रही है। पूरे शहर में रोमांच और उम्मीद का माहौल है, लोग भारतीय टीम की जीत की प्रतीक्षा कर रहे हैं।