क्या आप भी चाहते हैं जेवर एयरपोर्ट के पास अपना घर...
YEIDA ला रहा है 2200 आवासीय प्लॉट्स की शानदार स्कीम
1 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा की यमुना सिटी में घर या प्लॉट खरीदने वालों के लिए खुशखबरी है। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) जल्द ही एक नई आवासीय योजना लॉन्च करने जा रहा है। यह योजना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (जेवर) के पास सेक्टर-5 में शुरू की जाएगी। यहां जमीन खरीद की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और विकास कार्य भी शुरू कराए जा रहे हैं।
सेक्टर-5 में बनेंगे 2200 आवासीय प्लॉट अधिकारियों के अनुसार, रेरा (RERA) में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद नए साल की शुरुआत में करीब 2200 भूखंडों की योजना लॉन्च की जाएगी। पहले इसे दीपावली पर लॉन्च करने की तैयारी थी, लेकिन रेरा रजिस्ट्रेशन में देरी के कारण योजना टाल दी गई। अब YEIDA इसे नए साल के तोहफे के रूप में पेश करेगा। सेक्टर-5 को यमुना सिटी का सबसे प्रमुख और आकर्षक लोकेशन माना जा रहा है। इस सेक्टर में अन्य सेक्टरों की तुलना में अधिक ग्रीन बेल्ट का क्षेत्र रखा गया है। साथ ही, इस इलाके को यमुना एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए सीधा मार्ग तैयार किया जा रहा है।
कनेक्टिविटी बनेगी सेक्टर-5 की सबसे बड़ी ताकत भविष्य में प्रस्तावित खुर्जा-पलवल एक्सप्रेस-वे भी इस सेक्टर के बेहद करीब से गुजरेगा, जिससे यहां का कनेक्टिविटी नेटवर्क और मजबूत हो जाएगा। यही कारण है कि यह क्षेत्र निवेश और आवास दोनों के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
पहले की योजनाओं में दिखी जबरदस्त मांग यमुना प्राधिकरण की पिछली योजनाओं में भूखंडों की भारी मांग देखी गई थी। अप्रैल 2025 में सेक्टर-18 के पॉकेट 9B में जारी 276 प्लॉट्स के लिए 54 हजार आवेदन आए थे। 2024 में सेक्टर-24A में जारी 451 प्लॉट्स और 2023 में सेक्टर-20 में आए 1154 प्लॉट्स के लिए भी अपेक्षा से कहीं अधिक आवेदन मिले थे।
सभी आकारों के प्लॉट, लॉटरी प्रणाली से होगा आवंटन YEIDA के सीईओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर-5 में सभी आकारों के प्लॉट विकसित किए जा रहे हैं, जिनका आवंटन लॉटरी प्रणाली से होगा। उन्होंने कहा कि रेरा की स्वीकृति मिलते ही योजना को औपचारिक रूप से लॉन्च कर दिया जाएगा। यह प्लॉट्स अपने आप में खास होंगे क्योंकि ये न केवल जेवर एयरपोर्ट के पास हैं, बल्कि आसपास के क्षेत्रों में सेमीकंडक्टर प्लांट और अन्य औद्योगिक परियोजनाओं के चलते यह क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है।