योगी आदित्यनाथ का बिहार दौरा: ‘पप्पू, टप्पू, अप्पू’ पर हमला,
कहा- आरजेडी-कांग्रेस हिंदू द्रोही गठबंधन
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सारण में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं कीं। उन्होंने विपक्षी ‘इंडी गठबंधन’ पर तीखा वार करते हुए कहा कि आज देश में तीन नए बंदर हैं – ‘पप्पू, टप्पू और अप्पू’। योगी बोले, “महात्मा गांधी के बंदर कहते थे- बुरा मत देखो, बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो। लेकिन इंडी गठबंधन के ये तीन बंदर न तो सच देख सकते हैं, न सुन सकते हैं और न बोल सकते हैं।”
विपक्ष पर सीधा हमला
योगी ने कहा, “‘पप्पू’ कुछ अच्छा बोल नहीं सकता, ‘टप्पू’ सच देख नहीं सकता और ‘अप्पू’ सच सुन नहीं सकता। ये लोग एनडीए सरकार के विकास कार्यों को नजरअंदाज कर सिर्फ झूठ और अफवाह फैलाने में लगे हैं।” उन्होंने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा दोहराते हुए कहा कि बिहार और यूपी एक हैं, बंटेंगे नहीं और मिलकर समृद्ध भारत बनाएंगे।
“राम विरोधियों” पर प्रहार
योगी ने राजद, कांग्रेस और सपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि ये राम द्रोही और हिंदू विरोधी गठबंधन हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने कहा था राम हैं ही नहीं, सपा ने रामभक्तों पर गोलियां चलाईं और आरजेडी ने रामरथ रोका। जो राम और मां जानकी के विरोधी हैं, वे हमारे भी विरोधी हैं।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट देकर भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाया था।
कश्मीर और कांग्रेस का “काला इतिहास”
योगी ने कहा, “कश्मीरी हिंदुओं को विस्थापित करने का पाप कांग्रेस ने किया था। आज मोदी-शाह की जोड़ी ने धारा 370 हटाकर कश्मीर को आतंकवाद से मुक्त किया।” उन्होंने कहा कि आज 27 साल बाद लोग शांति से कश्मीर जा पा रहे हैं। यह एनडीए सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
राम मंदिर और जानकी मंदिर का वादा
सीएम योगी ने कहा, “पांच साल पहले कहा था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा। आज रामलला विराजमान हैं। अब सीतामढ़ी की पावन धरती पर मां जानकी का भव्य मंदिर बनेगा। यही अच्छी सरकार चुनने का परिणाम है — आस्था का सम्मान।”
डबल इंजन सरकार की ताकत
योगी ने कहा, “पहले अयोध्या से दरभंगा आने में 16 घंटे लगते थे, अब सिर्फ 45 मिनट। राम-जानकी मार्ग का निर्माण शुरू हो चुका है। मोदी जी ने मिथिला के मखाना और लाख की चूड़ियों को पहचान दी है। सड़क, रेल, हवाई और जलमार्ग से यूपी-बिहार जुड़ गए हैं।”
राहुल गांधी पर तंज
योगी बोले, “राहुल गांधी विदेश जाकर भारत को बदनाम करते हैं। उन्हें एनडीए सरकार के विकास की खुशबू महसूस नहीं होती, इसलिए झूठ फैलाते हैं।”
आरजेडी का “बिहार मॉडल”
मुजफ्फरपुर में रैली के दौरान योगी बोले, “जातीय हिंसा, रोड चोरी, तालाब चोरी, बूथ चोरी – यही था आरजेडी का बिहार मॉडल। मैंने यूपी में माफिया का इलाज बुलडोजर से किया, अब बिहार को भी ऐसे ही विकास की जरूरत है।”
“खानदानी लुटेरे और माफिया”
सारण की सभा में योगी ने कहा, “राजद-कांग्रेस के खानदानी लुटेरों ने बिहार में माफिया को जन्म दिया। ये लोग फिर से जाति के नाम पर समाज को तोड़ना चाहते हैं। हमें एक रहना है, तभी सुरक्षित रहेंगे।”