योगी आदित्यनाथ का संदेश: “जो दंगा करेंगे,
उनके लिए डंडा” — बुलडोज़र और माफिया पर सख्त रुख दुहराया
1 months ago Written By: Aniket prajapati
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंडिया टीवी के कार्यक्रम ‘आप की अदालत’ में प्रदेश की कानून-व्यवस्था और माफिया व दंगाइयों के खिलाफ सख्त रुख जाहिर किया। उन्होंने कहा कि जो भी शांति-व्यवस्था भंग करेगा, उसके लिए कार्रवाई होगी और कथित माफियाओं की संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा। सीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि “जो दंगा करेंगे, डंडा उन्हीं के लिए है” और कहा कि सरकार किसी को प्रदेश में पनपने नहीं देगी। उन्होंने पाकिस्तान समर्थकों और तोड़फोड़ करने वालों को भी कड़ा संदेश दिया।
बुलडोजर एक्शन और माफिया पर वार सीएम योगी ने अपने बयान में बुलडोजर और सख्त कार्रवाई की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि माफियाओं के खिलाफ सरकार का बुलडोजर लगातार सक्रिय है और शांति भंग करने वालों की संपत्ति पर भी कड़ा एक्शन होगा। प्रयागराज के कुछ हाई-प्रोफ़ाइल मामलों का उल्लेख करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश से संगठित अपराध कम करने में कार्रवाई का असर दिखा है।
‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे की व्याख्या योगी ने अपने नारे ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का राजनीतिक व सामाजिक मतलब समझाया और कहा कि कट्टरपंथी गतिविधियों से देश की प्रगति रुकेगी। उन्होंने कहा कि मुहर्रम जुलूस में हिंसा या तलवार जैसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और सामाजिक एकता के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।
पाकिस्तान और ऑपरेशन सिंधूर पर टिप्पणी
सीएम ने पाकिस्तान का नाम लिये बिना आलोचना की और कहा कि जो लोग पाकिस्तान का समर्थन करते हैं, उन्हें वह वही करने देगा। उन्होंने ऑपरेशन सिंधूर का जिक्र करते हुए कहा कि नया भारत अब किसी को छेड़ता नहीं और छेड़ा गया तो जवाब भी देता है।
तोड़फोड़ और सार्वजनिक अव्यवस्था पर चेतावनी योगी ने कहा कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से वसूली के साथ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि शांति बनाए रखने वालों को संरक्षण मिलेगा जबकि उत्पात मचाने वालों पर कड़ी नजर रहेगी। सड़क पर नमाज़ के सवाल पर उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बने रहने पर ही हर किसी की धार्मिक गतिविधि सुरक्षित रहेगी।