यूपी में अब हर स्कूल में गूंजेगा वंदे मातरम्… योगी सरकार का बड़ा फैसला,
छात्रों के लिए नया नियम लागू
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती और राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित एकता यात्रा समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर सीएम योगी ने कई अहम घोषणाएं कीं। सबसे बड़ा ऐलान यह रहा कि अब प्रदेश के सभी स्कूलों में वंदे मातरम् गाना अनिवार्य किया जाएगा। योगी ने कहा कि यह गीत भारत की चेतना को जगाने वाला मंत्र है, जिसने आजादी की लड़ाई में करोड़ों भारतीयों को एकजुट किया था।
वंदे मातरम् को बताया भारत की एकता का प्रतीक सीएम योगी ने इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति बनवाकर देश को राष्ट्रीय एकता का प्रतीक दिया है। योगी ने कहा कि वंदे मातरम् ने भारतीयों के मन में देशभक्ति की आग जगाई थी, जिससे स्वतंत्रता संग्राम की नींव मजबूत हुई। उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रगीत सिर्फ एक गीत नहीं, बल्कि भारत की आत्मा का प्रतीक है, जिसने हर भारतीय को अपने कर्तव्य का बोध कराया।
हर क्रांतिकारी ने वंदे मातरम् का सम्मान किया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1876 के बाद भारत का कोई भी क्रांतिकारी ऐसा नहीं था, जिसने वंदे मातरम् का विरोध किया हो। उन्होंने कहा कि यह गीत छात्रों, युवाओं और बच्चों के लिए स्वतंत्रता आंदोलन का प्रेरणास्रोत बना। आजादी की लड़ाई के समय यह गीत हर भारतीय के लिए जीवन मंत्र बन गया था, सीएम योगी ने कहा।
कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- वंदे मातरम् को बताया संप्रदायिक मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने वंदे मातरम् के कुछ अंशों को संप्रदायिक बताकर उन्हें हटाने की कोशिश की थी। योगी ने कहा कि कांग्रेस चाहती थी कि सिर्फ दो छंद तक ही इसे सीमित रखा जाए, लेकिन यह राष्ट्रगीत पूर्ण रूप में भारतीयता की भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा, कोई व्यक्ति, जाति या मजहब देश से बड़ा नहीं हो सकता। अगर हमारी आस्था राष्ट्रीय एकता के बीच आ रही है, तो हमें उसे त्याग देना चाहिए।