सीएम योगी ने वाल्मीकि समाज को दी बड़ी खुशखबरी,
अब सफाईकर्मियों को मिलेगा सीधा सरकारी भुगतान और स्वास्थ्य बीमा
18 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस समारोह के अवसर पर वाल्मीकि समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सुरक्षा समाज की सुरक्षा है और आपका सम्मान भगवान वाल्मीकि की विरासत का सम्मान है। उन्होंने सफाईकर्मियों और संविदा कर्मचारियों के लिए बड़ी योजनाओं की घोषणा की। अब आउटसोर्सिंग कंपनी के बजाय सरकार का कॉरपोरेशन सीधे उनके खाते में भुगतान करेगा। इसके अलावा प्रत्येक कर्मचारी को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा और दुर्घटना की स्थिति में 35-40 लाख रुपये की सुरक्षा मिलेगी।
महर्षि वाल्मीकि और चरित्र की महानता सीएम योगी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने रामायण के माध्यम से लोककल्याण और मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। वाल्मीकि ने राम के चरित्र को आधार बनाकर आदर्श और मर्यादा का संदेश दिया। उन्होंने यह भी बताया कि चरित्र ही व्यक्ति की असली पहचान है, न कि पहनावे या जाति।
सामाजिक न्याय और वाल्मीकि समाज का सम्मान मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार के समय सफाईकर्मियों का शोषण होता था और उन्हें केवल चार हजार रुपये मिलते थे। वर्तमान में भाजपा सरकार ने इसे बदलते हुए हर गांव में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया और वाल्मीकि समाज के लोगों को मानदेय और सम्मान प्रदान किया।
शिक्षा और नेतृत्व की अपील सीएम योगी ने वाल्मीकि समाज से बच्चों को पढ़ाने और स्कूल भेजने की अपील की। उनका कहना था कि योग्य बच्चे समाज में नेतृत्व कर सकेंगे। उन्होंने वाल्मीकि समाज को प्रेरित किया कि वे समर्पण और भक्ति के भाव से समाज के लिए कार्य करें।
रामायण और वाल्मीकि का संदेश सीएम ने कहा कि रामायण और महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज को सशक्त बनाया जा सकता है। अयोध्या में बने इंटरनेशनल एयरपोर्ट और राम मंदिर परिसर में वाल्मीकि मंदिर इसके प्रमाण हैं। उन्होंने वाल्मीकि और राम के महत्व के बारे में समाज को जागरूक करने की अपील की। वहीं इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, सांसद डॉ. दिनेश शर्मा और अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।