वाराणसी में बाढ़ राहत शिविर में पहुंचे CM योगी, बच्चों से की मुलाकात और चॉकलेट बांटकर जीत लिया दिल
जानें कहां है अगला दौरा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: वाराणसी में गंगा और वरुणा नदी के उफान से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। निचले इलाकों और कई गांवों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर शरण लेनी पड़ी है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी पहुंचकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। उन्होंने राहत शिविरों में ठहरे परिवारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सीधे सुनीं। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित तक भोजन, दवा और सुरक्षित ठहरने की व्यवस्था समय पर पहुंचाएगी। वहीं उनका आगे का कार्यक्रम गाजीपुर दौरे का भी है।
बाढ़ पीड़ितों से सीधा संवाद और आश्वासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहत शिविरों में मौजूद लोगों से बातचीत कर उनकी तकलीफें समझीं। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि किसी भी परिवार को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए और हर जरूरतमंद तक मदद तुरंत पहुंचे। सीएम ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता बाढ़ प्रभावितों को सुरक्षित और सहज वातावरण देना है।
बच्चों के साथ आत्मीयता और चॉकलेट का तोहफा
इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री का मानवीय चेहरा भी सामने आया। राहत शिविर में छोटे बच्चों से मिलकर उन्होंने आत्मीयता दिखाई और उन्हें चॉकलेट भेंट की। बच्चों की खिलखिलाहट ने कुछ देर के लिए पूरे शिविर का माहौल खुशनुमा कर दिया। योगी ने कहा कि बच्चों की मुस्कान ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है और सरकार की कोशिश है कि हर परिवार जल्द सामान्य जीवन जी सके।
अधिकारियों को सख्त निर्देश और राहत सामग्री पर निगरानी
मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रबंधन की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त टीम तैनात करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री का वितरण पारदर्शी और समय पर होना चाहिए ताकि कोई भी पीड़ित वंचित न रह जाए।
काशी में अंतरराष्ट्रीय वार्ता की तैयारियों की समीक्षा
अपने दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने काशी में होने वाली द्विपक्षीय वार्ता की तैयारियों का भी जायजा लिया। इस बैठक में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम शामिल होंगे। योगी ने अधिकारियों से कहा कि काशी की संस्कृति, स्वच्छता और सजावट ऐसी होनी चाहिए जो भारत और मॉरीशस की साझा सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मंच पर मजबूत तरीके से पेश कर सके।