Pahalgam Terror Attack में शामिल थे ये तीन आतंकी,
जारी किए गए उनके स्केच, सुरक्षा एजेंसियों ने झोंकी ताकत
7 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तीन संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। बता दें कि इन आतंकियों के नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं। खुफिया सूत्रों के अनुसार, इस हमले का मास्टरमाइंड लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के प्रॉक्सी ग्रुप द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने बयान दिया कि इस हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है।
वहीं, जांच के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की टीम पहलगाम पहुंच चुकी है। यह हमला मंगलवार दोपहर को हुआ, जब बैसरन घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। इस हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। मारे गए लोगों में उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक शामिल हैं। इसके अलावा नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक-एक पर्यटक और दो स्थानीय लोग भी मारे गए हैं।
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला यह हमला 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला माना जा रहा है। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था, जिसमें 40 जवान शहीद हुए थे। इस हमले के बाद सोशल मीडिया पर चार आतंकियों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि ये हमलावरों की फोटो है, लेकिन अभी तक सेना या सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। उन्होंने सिर्फ तीन संदिग्धों के स्केच जारी किए हैं, जो चश्मदीदों की मदद से तैयार किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां अब इन स्केच के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही हैं।
सैफुल्लाह खालिद हमले का मास्टरमाइंड इंटेलिजेंस सूत्रों ने जानकारी दी है। पहलगाम हमले में चार आतंकी शामिल थे। दो आतंकी विदेशी थे और दो स्थानीय थे। सूत्रों ने बताया मास्टरमाइंड सैफुल्लाह खालिद है। वह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से काम करता है। उसकी जगह रावलकोट बताई गई है। सैफुल्लाह ने एक महीना पहले धमकी दी थी। वहीं 2019 का उसका एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था। बता दें कि उसने उस वीडियो में कश्मीर मुद्दे को ज़िंदा रखने की बात कही थी।