पीपल के पत्ते पर जीवंत नजर आए पीएम मोदी,
आर्ट टीचर ने जन्मदिन पर दी अनोखी शुभकामना
2 days ago Written By: Ashwani Tiwari
PM Modi Birthday 75: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर देशभर में जश्न का माहौल है। लोग अपने-अपने अंदाज में उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के जमुई जिले के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले आर्ट टीचर कुमार दुष्यंत ने पीएम मोदी को अनोखे तरीके से बर्थडे विश किया है। उन्होंने पीपल के एक पत्ते पर नरेंद्र मोदी की तीन अलग-अलग भाव-भंगिमाओं वाली कलाकृति उकेरी है, जिसमें वे योग करते, नमस्कार करते और अभिवादन करते नजर आ रहे हैं।
मोदी को समर्पित अनोखी कला कुमार दुष्यंत जमुई के सिकंदरा क्षेत्र के सरकारी उच्च विद्यालय झाड़ो सिंह पालो सिंह में आर्ट टीचर हैं। वे पेशे से लीफ आर्टिस्ट भी हैं और पत्तों पर आसानी से महापुरुषों की तस्वीरें उकेरने के लिए जाने जाते हैं। दुष्यंत ने बताया कि इस बार उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए एक ही पत्ते पर तीन तस्वीर बनाई है। उनकी कामना है कि प्रधानमंत्री स्वस्थ रहें और लंबी उम्र पाएं ताकि देश की सेवा करते रहें। इस बार उनकी इच्छा है कि अपनी बनाई हुई यह कलाकृति वे खुद पीएम मोदी को अपने हाथों से भेंट करें।
पहले भी बना चुके हैं मोदी का चित्र कुमार दुष्यंत पहले भी अपनी कलाकृति प्रधानमंत्री मोदी को भेंट कर चुके हैं। इस बार वे चाहते हैं कि अपनी कला का यह अनोखा नमूना सीधे पीएम को दें। कलाकार ने बताया कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री रहते देश ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं। आतंकवादी हमलों के बाद ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाइयों ने देश का मान बढ़ाया है। टैरिफ वार जैसे मुद्दों को भी उन्होंने सहजता से सुलझाया। उनकी कार्यकुशलता की चर्चा विदेशों में भी होती है।
कलाकार की शुभकामनाएं दुष्यंत ने कहा कि वे चाहते हैं भगवान प्रधानमंत्री मोदी को लंबी उम्र और अच्छा स्वास्थ्य दें ताकि वे देश को आगे ले जाते रहें। उनकी यह कलाकृति मोदी के प्रति दिल से निकली श्रद्धा और सम्मान का प्रतीक है। पत्तों पर बनी इस अनोखी कला ने उनके जन्मदिन को और भी यादगार बना दिया है।