आखिर क्यों अपने आखिरी समय में भी निक्की ने बोला झूठ, पुलिस ने खोल दिया ये बड़ा राज़,
जानें क्या थी मौत की असली वज़ह
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में हुई निक्की हत्याकांड की जांच में अब पुलिस ने कई अहम खुलासे किए हैं। शुरुआती अटकलों और सिलेंडर ब्लास्ट वाली थ्योरी को लगभग खारिज कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक निक्की की मौत उसके ससुराल द्वारा कथित रूप से जलाए जाने के कारण हुई थी। जांच टीम ने रसोई से बरामद थिनर की बोतल और लाइटर को मुख्य सबूत माना है। यह खुलासा घटना की पूरी तस्वीर साफ करता है और मृतक के परिजनों के दावों के साथ मेल खाता है।
शादी और घटना का पृष्ठभूमि
साल 2016 में निक्की और कंचन की शादी भाटी परिवार के दो बेटों से हुई थी। बीते 21 अगस्त को निक्की सिरसा गांव में जल गई थी और अस्पताल में भर्ती होने के दौरान उसने कथित रूप से सिलेंडर ब्लास्ट की बात कही थी। यह बात मीडिया में भी आई और कई लोगों ने इसे सच्चाई मान लिया। हालांकि, अब पुलिस जांच में यह साफ हो गया कि सिलेंडर ब्लास्ट की कोई घटना नहीं हुई।
अस्पताल में निक्की ने क्यों कहा झूठ?
कासना थाने के एसएचओ धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि निक्की ने जानबूझकर सच्चाई छिपाई थी। उनका उद्देश्य था कि कोई जेल न जाए और विशेष रूप से उनकी बहन कंचन पर कोई आपराधिक मुकदमा न चले। पुलिस के अनुसार, निक्की ने अंतिम शब्दों में किसी पर दोष नहीं लगाया और इसलिए उसने सिलेंडर विस्फोट की बात कही।
ये भी पढ़ें... ग्रेटर नोएडा निक्की हत्याकांड में नया मोड़, सास दयावती गिरफ्तार… बेटे से मिलने जा रही थी अस्पताल
पुलिस जांच और सबूत
जांच टीम ने निक्की की रसोई की तस्वीरें खींचीं और पाया कि जगह पूरी तरह ठीक थी। इसके बजाय, पुलिस को वहां एक खाली थिनर की बोतल और एक लाइटर मिले, जिन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। निक्की के शव परीक्षण ने भी पुष्टि की कि उसकी मौत जलने की चोटों के कारण हुई। पुलिस का कहना है कि यह मामला अब काफी हद तक स्पष्ट हो गया है और सिलेंडर ब्लास्ट की थ्योरी पूरी तरह खारिज हो चुकी है।